फिल्म अभिनेता ने बच्चों को सिखायी ऐक्टिंग

धनबाद : बुधवार को फिल्म स्टार जावेद भाई ने धनबाद में शिक्षा की पाठशाला समाधान के बच्चों को ऐक्टिंग के गुरू सिखाये. साथ ही दूसरी तरफ अपनी निजी जिंदगी की कहानी से भी बच्चों को रूबरू कराया. उन्होने कहा कि मेहनत करने वालो को सफलता अवश्य ही मिलती है सच्ची लगन और मेहनत से दुनिया में हर कोई सफल हो सकता है.

Web Title : FILM ACTOR TAUGHT ACTING TO CHILDREN