धनबाद रेल मंडल के 2 अधिकारी 25 रेलकर्मी किए गए पुरस्कृत

पूर्वमध्य रेलवे हाजीपुर में रेल सप्ताह समारोह के दौरान कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब ने वर्ष 14-15 वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाणिज्य विभाग के अधिकारियों कर्मियों को बुधवार को पुरस्कृत किया.

धनबाद रेल मंडल से दो अधिकारी 25 वाणिज्य विभाग के रेलकर्मी पुरस्कृत किए गए.

अधिकारियों में एसीएम प्रवीण सिन्हा असिस्टेंट कोल एरिया मैनेजर उमेशचंद्र सिंह शामिल हैं.

जबकि पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन अंतर्गत धनबाद समेत मुगलसराय, सोनपुर, समस्तीपुर दानापुर मंडल में कार्यरत कुल 204 अधिकारियों कर्मियों को पुरस्कृत किया गया.

14 ग्रुप अवार्ड दिया गया. वहीं पुरस्कृत होने वाले 6 अधिकारी, तृतीय श्रेणी के 156 चतुर्थ श्रेणी के 28 कर्मियों को सीसीएम ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.

कर्मियों को नकद राशि के साथ साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.

मौके पर सीसीएम(यात्री सेवा) संजीव शर्मा, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक(कैटरिंग) मो ओवैश, दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर,

मुगलसराय के सीनियर डीसीएम आशीष झा, धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम दयानंद, सोनपुर के दिलीप कुमार समस्तीपुर के बीएनपी शर्मा समेत कई अधिकारी कर्मी थे.

Web Title : DHANBAD RAIL DIVISION 2 OFFICERS 25 WERE REWARDED RAILWAYMEN