रेल सप्ताह समारोह में धनबाद रेल मंडल ओवरऑल विजेता

धनबाद : बुधवार को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित रेल सप्ताह समारोह में पुरे पूर्व मध्य रेल जोन में धनबाद रेल मंडल ने सर्वाधिक अवार्ड प्राप्त कर अन्य चारों रेल मंडलों को करारी शिकस्त दी है.

बुधवार को आयोजित रेल सप्ताह समारोह में रेल महाप्रबंधक डीके गायन ने धनबाद के डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी सहित उनके पूरे टीम को सम्मानित किया.

धनबाद मंडल को कुल 17 कार्य कुशलता अवार्ड मिले हैं. जिनमे ओवरऑल इफिशिएंसी अवार्ड, बेस्ट लोडिंग अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ समय पालन अवार्ड सहित कई अन्य अवार्ड शामिल हैं.

कार्यक्रम में सीनियर डीओएम संजय कुमार, सीनियर कमांडेंट डॉ.एएन झा, सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद, सीनियर डीएमई सीएंडडब्ल्यू आरडी मौर्य, सीएमएस डॉ बीके सिंह, सीनियर डीई टीआरडी एससी चौधरी, डीओएम प्लानिंग एस भट्टाचार्य व अन्य थे.

वहीँ धनबाद के कोचिंग डिपो में हेरिटेज पार्क विकसित करनेवाले कैरेज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों को भी जीएम ने पुरस्कृत किया. इनमें रिजवान अनवर, शिवनाथ मल्लिक, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अभय मेहता, इमरान अहमद, अंबिका यादव, एसएस विश्वकर्मा व आरके दत्ता शामिल हैं.

खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले लियाकत अली, तारीक अजीज, पंकज कुमार व अब्दुल रहमान शामिल हैं.

वहीँ धनबाद के रेलवे चेकिंग स्क्वाड को भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इस वर्ष का रेल जीएम अवार्ड से नवाजा गया. सीआइटी जेके श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने  77 हजार दो मामलों में से तीन करोड़ 16 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया.

सीआइटी के साथ टीटीआइ नितेश रंजन, एसके केसरी, रंजीत कुमार, रवि कुमार मेहता, नवीन कुमार व बीबी लाल शामिल थे.

 

Web Title : DHANBAD RAILWAY DIVISION OVERALL WINNERS IN RAILWAY WEEK CELEBRATIONS