स्कूल चलें, चलाये अभियान की हुई शुरूआत

बरवाअड्डा. गोविंदपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नगरकियारी में बुधवार को 'स्कूल चलें, चलाए' अभियान की शुरुआत बच्चों ने पोषण क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाल कर की. प्रभात फेरी में बच्चों एवं शिक्षकों के साथ अभिभावक व प्रबुद्धजन भी उपस्थित थे.

प्राचार्या डॉ. मीरा सिंह ने बताया कि प्रभात फेरी का मुख्य उदेश्य शत प्रतिशत नामांकन को लेकर बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को जागरूक करना है.

अभियान के तहत स्कूल से दूर बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराया जाएगा. इस अवसर पर मुखिया श्यामल कुमार चक्रवर्ती, माधव कुमार लायक, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, तपन दास, संजय कुमार पाल, नसीम अख्तर मिर्जा, रोहन कुमार पंडित समेत दर्जनों लोग मोजूद थे.

Web Title : LETS GO TO SCHOOL START THE CAMPAIGN