रि–एडमिशन के खिलाफ डीएसई का पुतला दहन

धनबाद : धनबाद में प्राइवेट स्कूल में रि-एडमीशन के नाम पर मनमाने पैसे की मांग को लेकर और जिला प्रशासन की चुपी के खिलाफ धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर छात्र संघर्ष मोर्चा ने धनबाद डीएसई का पुतला जलाया.

मोर्चा ने जिला प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वही छात्र संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष ऋषिकांत यादव ने कहा की निजी स्कूल छात्रों के अभिभावकों से मनमाने पैसे वसूल रही है और जिला शिक्षा विभाग आँख बंद कर चुप्पी साधी हुई है. श्री यादव ने कहा कि रि-एडमीशन खिलाफ आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.

Web Title : EFFIGY COMBUSTION AGAINST ADMISSION