धनबाद के अधिवक्ताओ ने डीसी को सौपा ज्ञापन

धनबाद : अधिवक्ताओ के कल्याणकारी योजनाओ को यथाशिघ्र लागू करने की मांग को लेकर अधिवक्ता कल्याण समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं चेयरमेन ट्रस्टी कमिटी झारखण्ड सरकार को 15 सुत्री मांग पत्र सौपते हुए मांगो पर गम्भीरता पुर्वक विचार का आग्रह किया.

समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने बताया कि पेंशन स्कीम सात हजार से बढाकर 15 हजार करने , डेथ क्लेम दस लाख रू0 तक करने मेडिकल क्लेम के रूप मे अधिवक्ताओ को दी जराने वाली राशि बढाकर 2 लाख करने की मांग की ओर समिति ने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है. उन्होने यह भी कहा कि मांगो पर सरकार गम्भीरता पुर्वक विचार नही करती है तो फिर आन्दोलन का रास्ता अपनाया जायेगा

Web Title : DHANBAD ADVOCATES HANDED THE MEMORANDUM TO DC