बच्चो के बीच मनाया गया ओजोन दिवस

धनबाद : ग्लोबल वार्मिंग के खतरे के कारण ओजोन परत को हो रहे नुकसान से बचाने उसके विकल्प तलाशने के दृष्टिकोण से अंतराष्ट्रीय ओजोन दिवस पर धनबाद के एचई स्कुल में कार्यक्रम आयोजित किया गया . जहां शिक्षको के अलावे स्कुली बच्चो ने भी ओजोन के बढते खतरे पर अपने अपने विचार रखे.

चर्चा के दौरान अनावश्यक पेड़ो की कटाई पर रोक , कम से कम कार्बनडाईआक्साई के उत्सर्जन पर जोर दिया गया. स्कुल के शिक्षक राम चरित्र चैधरी ने बताया कि ओजोन पर बढते खतरे के लिए कही न कही हम सभी जिम्मेवार है. कल कारखानो से निकलने वाला धुआं , वाहनो का प्रदुषण , पेड़ो की कटाई ओजन परत को नुकसान पंहुचा रही है जो आने वाले दिनो में हम सभी के लिए खतरे संकेत है.

उन्होने कहा कि वह दिन दुर नही जब बढते प्रदुषण के कारण गैलसियर पिघल कर बाढ का रूप लेगी और जनजीवन तबाह व बर्बाद हो जायेगा. ऐसी परिस्थिति में पुरे समाज को इस ओर चितंन करने की जरूरत है की आखिर कैसे वातावरण को प्रदुषण मुक्त बनाया जाये

Web Title : CHILDREN WERE OBSERVED BETWEEN OZONE DAY