गलत इंजेक्शन लगने से मरीज की मौत , 5 हजार में मामला रफा-दफा

राजगंज : धनबाद के राजगंज में एक निजी क्लिनिक की लापरवाही के कारण एक 25 वर्षीय युवक की जान चल गयी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने क्लिनिक ने जमकर हंगामा किया.

परिजन डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगते हुए घंटो हंगामा करते रहे. जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही वह मोके पर पंहुची और लोगो को समझा बुझाकर लोगो को शांत कराया.

पुलिस क्लिनिक के डॉक्टर सुरेंदर प्रसाद मुन्सी से मामले की पूछताछ कर रही है

 

बुखार का इलाज कराने आया था राजू

परिजनों ने बताया की राजू को मामूली बुखार था जिसका इलाज कराने परिजन उसे डॉक्टर सुरेंदर प्रसाद मुन्सी के क्लिनिक लाये थे . लेकिन डॉक्टर की अनुपस्थिति में वंहा के कम्पाउंडर ने राजू को एक इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगते ही राजू की हालत बिगड़ने लगी राजू के मुंह से झाग निकलने लगा और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गयी

 

5 हजार लगाई गयी राजू की जान की कीमत 

राजू के मौत के बाद परिजनों के साथ सैकड़ो लोग भी विरोध में उतर आये . अपने दमन पर दाग लगता देख डॉक्टर सुरेंदर प्रसाद मुन्सी ने पांच हजार रूपये लेकर मामला रफा दफा करने का प्रस्ताव रखा. जिसे स्थानीय लोगो के दबाव में परिजनों को मानना पड़ा .

मामला इस तरह सलटाया गया की शव को पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया

Web Title : THE DEATH TAKES THE WRONG INJECTION