अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, तीन जख्मी

भौंरा : सोमवार को करीब एक बजे बंद सुशी परियोजना में अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से तीन लोग जख्मी हो गए. जबकि दो लोगों के नीचे दबे रहने की भी चर्चा रही लेकिन संबद्ध अधिकारियों ने इस बात से इंकार किया घटना के बाद मौके पर सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय समेत कई थानों की पुलिस भी पहुंची.

छानबीन और लोगों से पूछताछ के बाद सिंदरी डीएसपी ने कहा कि यहां दो लोगों के दबे होने की चर्चा थी, लेकिन जांच में सिर्फ तीन लोग घायल पाए गए हैं.

घटनास्थल पर तीन कोयले से भरी बोरियां, तीन खाली बोरियां, कोयला खोदने का एक रॉड, एक चप्पल बरामद हुआ था. बताते हैं कि करीब आधा दर्जन लोग बंद सुशी परियोजना में अवैध खनन कर रहे थे. इसी बीच तेज आवाज के साथ चाल धंस गई. तीन लोग मलबे के नीचे फंस गए.

मौके पर मौजूद उनके साथियों ने उन्हें बाहर निकाला. तीनों के पैर बुरी तरह जख्मी होने की बात कही जा रही थी. वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि दो अन्य लोग अंदर ही रह गए जो निकल नहीं सके.

Web Title : DURING MINING CHAWL STRAND THREE INJURED