धनबाद विधानसभा में काम व नाम का मुकाबला

धनबाद : धनबाद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस व भाजपा के बीच काम व नाम का मुकाबला है.

भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा मोदी के नाम का इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए कर रहे हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में वोटरों को बता रहे हैं.

इस तरह दोनों दल के प्रत्याशी अपने—अपने तरीके से मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं.

धनबाद विधानसभा क्षेत्र में मन्नान मल्लिक का काम दिख रहा है. पानी की किल्लत दूर करने के लिए कुस्तौर में पाइप लाइन का बिछाया  जाना, वासेपुर, भूली, भूदा, धुबनी व अन्य इलाके में पानी की भारी किल्लत को दूर करने के लिए जल मीनार का निर्माण, धनबाद में दो पावर स्टेशन की अधारशिला, सडक निर्माण, पूजा टॉकिज से बैंक मोड तक फलाई ओवर के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार मन्नान के ही कार्यकाल में हुआ है.

ये सारे कार्य उन्होंने ही कराए. मतदाताओं को वे इन्हीं विकास कार्यों के बारे में बता रहे हैं.

वहीं राज सिन्हा दूसरी बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले दफे वे चुनाव हार गए थे. उनके पास मतदाताओं को बताने के लिए मोदी का नाम व केन्द्र सरकार की उपलब्धि है.

झारखण्ड के विकास के लिए स्थिर सरकार का होना जरूरी है.

भाजपा का स्लोगन है पूर्ण बहुमत, पूर्ण विकास, दिल्ली व झारखण्ड में एक ही भाजपा सरकार. राज सिन्हा वोटरों को इन बातों की जानकारी दे रहे हैं.

मतदाता नाम व काम में से किसे चुनेंगे यह चुनाव परिणाम ही बताएगा.

Web Title : DHANBAD ASSEMBLY WORK AND NAME IN COMBAT