मन बेचैन हुआ जाए रे....

धनबाद : आखिर चुनाव चीज ही ऐसी है. अभी नहीं तो कभी नहीं.

यह सोच रहे लोगों के कारण धनबाद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की लिस्ट निर्वाचन क्षेत्र के लिए औपचारिक अधिसूचना से पहले ही लंबी होने लगी है.

कोई जरा भी इंतजार करने के मूड में नहीं. सब लड.-फरिया लेने के मूड में. लिहाजा, सिंह मैंशन की घरेलू लड.ाई चुनाव में है.

एक तरफ पिता-सूर्यदेव सिंह, झरिया की विधायक माता कुंती सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह चुनाव मैदान में झरिया से भाजपा की टिकट पर हैं तो उनके मुकाबले कांग्रेस ने उनके चचेरे भाई राजन सिंह के पुत्र नीरज सिंह को उतार दिया है.

संजीव के साथ उनके चाचा रामाधीर सिंह खुलकर मैदान में आ गए हैं तो दूसरे चाचा बच्चा सिंह पहले की तरह नीरज के साथ खड.े हैं.

वहीं टिकट कट जाने पर भाजपा के भी बागी बन गए हैं. इनमें से शरद दुदानी ने कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी, हाल ही झाविमो से आए फूलचंद मंडल के खिलाफ चुनाव लड.ने की घोषणा की है.

इधर, टुंडी से भाजपा टिकट के दावेदार राजकिशोर महतो गठबंधन में सीट आजसू को जाने के बाद उसके प्रत्याशी बन बैठे.

उनका प्रचार अभियान चल रहा है. कुछ दुबकी मार कर भितरघात के मूड में है. अपने प्रभाव के पाकेट में निगेटिव फिडिंग में लगे हैं.

इस बीच बार-बार चर्चा हो रही है कि कुछ दल अपना प्रत्याशी बदलेंगे लेकिन, प्रत्याशियों के धुआंधार प्रचार अभियान चल रहे हैं.

हराने-जिताने के कई तरह के तंत्र काम कर रहे हैं. होर्डिंगों पर एक ही दल के छा जाने पर प्रशासन दवाब में है.

उसने होर्डिंग्स के मालिक सेलवेल से बिना अनुमति राजनीतिक प्रचार पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के तहत आपत्ति उठाते हुए जवाब मांगा है.

ऐसी सूरत में हो सकता है कि सेलवेल कुछ जगह दूसरी पार्टियों को देने पर राजी हो जाए.

यह भी बता दें कि चुनाव आयोग सरकारी विज्ञापनों और होर्डिंग्स के बारे में हाल ही निर्देश दे चुका है.

हर तरफ बहुमत की सरकार का नारा है.

 

... Ranjan Jha

Web Title : IF THE MIND IS RESTLESS RAY ....

Post Tags:

Election