भारतीय परिसंघ धनबाद जिला की अहम् बैठक

भूली : भारतीय परिसंघ धनबाद जिला की एक अहम् बैठक शनिवार को भूली के संत गुरु रविदास आश्रम में संपन्न हुई. बैठक में खासकर 18 अक्टूबर को होने वाले परिसंघ राज्स्तारिय सम्मलेन पर चर्चा की गयी जो धनबाद के झरिया जियलगोरा गेस्ट हॉउस में संपन्न होना है.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे परिसंघ के जिला अध्यक्ष छोटू राम ने बताया की सम्मलेन के मुख्य अतिथि के रूप में संघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष सह सांसद नै दिल्ली माननीय डा. उदित राज शामिल होंगे. इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए धनबाद जिला के सभी मानी दलित परिवार को आवाहन किया गया.

बैठक में मुख्य रूप से झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रीजनंदन प्रसाद और संयोजक आर एन राम उपस्थित हुए थे. बैठक का संचालन मोहन राम ने किया. सम्मलेन को सफल बनाने के लिए सभी ने बैठक में अपने अपने विचार रखे.

बैठक में रामजी राम, मोहन राम, बसंत राम, राजेंदर कुमार, जीतेन्दर कुमार, वासुदेव दास, नरेश पासवान, गंगा बाल्मीकि, सीताराम दास, उमेश रविदास, बबलू कुमार, कैलाश प्रसाद आदि उपस्थित थे

Web Title : DHANBAD DISTRICT MEETING OF THE CONFEDERATION OF INDIAN EGO