धनबाद का पहला पूर्ण कैशलेस अनोखी शॉप का उद्घाटन

धनबाद : धनबाद के अपरक मार्केट हीरापुर में अनोखी शॉप का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन शौप के संचालक विनोद रोहले के चार वर्षीय पुत्र मास्टर ओम के हाथों हुआ.

अनोखी शौप की पहली अनोखी बात है की ये पूरी तरह कैशलेस होगा. इस शौप में ड्राई फूड्स की ऐसी वैराइटी उपलब्ध कराइ गयी है जो शायद धनबाद में पहली बार होगी.

अनोखी शॉप में डेली नीड्स, चाइनीज फ़ूड, ड्राई फ्रूट्स, फ्रेस फ्रूट्स, कांफेस्नरी, गिफ्ट आइटम, स्टेशनरी आइटम, होम डेकोरेशन, आइस क्रीम, कोल्डड्रिंक उपलब्ध है. अनोखी शॉप अपने ग्राहकों के लिए होम डिलेवरी की सुविधा भी देगी.

इस शॉप में जन्मदिन के लिए आर्डर करने पर फैंसी केक भी उपलब्ध होगी.

इस मौके पर श्रीमती कंचन शरण, अर्चना रोहले, मास्टर शुभ, श्रीमती सविता कुमारी, श्रीमती मीनाक्षी कुमारी, अमित कुमार शरण आदि मौजूद थे    

Web Title : DHANBAD FIRST FULL CASHLESS ANOKHI SHOP OPENING