राजकमल स्कूल में नामांकन फार्म मिलना प्रारम्भ

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल में सत्र: 2017-18 के लिए क्लास केजी-1 एवं केजी-2 का नामांकन फार्म मिलना प्रारम्भ हो गया है. केजी-1 का फार्म 12 दिसम्बर एवं केजी-2 का 14 दिसम्बर तक मिलेगा. प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने बताया कि केजी-1 में 40 और केजी-2 में 150 सीटें उपलब्ध हैं.

Web Title : RAJKAMAL SCHOOL ADMISSION FORM TO GET STARTED