हर कॉलेज के लिए अलग-अलग होगा ऑनलाइन आवेदन

धनबाद : विनोबाभावे विवि ने सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर एक सत्र 2016-19 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चार जून से अब तक तीन दिनों में दो हजार से अधिक आवेदन किए जा चुके हैं. हालांकि विवि प्रशासन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अपने वायदे से मुंह मोड़ लिया है.

पहले दावा किया गया था कि छात्र-छात्राओं को एक साथ पांच कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन करने की सुविधा दी जाएगी. लेकिन, वेबसाइट पर जारी ऑनलाइन आवेदन के फॉर्मेट में एक से अधिक कॉलेजों का विकल्प देने के लिए ऑप्शन ही नहीं दिया गया है.

यानी छात्र-छात्राओं को हर कॉलेज के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा. उन्हें हर कॉलेज में अलग-अलग आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा.

दो शिफ्टों में होगा एडमिशन

कॉलेजोंमें छात्र-छात्राओं की संभावित भीड़ के मद्देनजर दो शिफ्टों में एडमिशन लेने का फैसला किया गया है. चयनित छात्र-छात्राओं को मेरिट के आधार पर दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. शिफ्टों के अनुसार ही कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी. हर कॉलेज में तय सीटों से 20 प्रतिशत अधिक नामांकन लेने पर भी विचार चल रहा है.

Web Title : ONLINE APPLICATION WILL BE CATEGORISED FOR EVERY COLLEGE