1.89 अरब से बनेगा नया सिविल कोर्ट भवन

धनबाद : एक अरब 89 करोड़ की लागत से धनबाद का नया कोर्ट भवन बनेगा. गोविंदपुर के पंडुकी में 66 एकड़ जमीन पर इसे बनाया जाएगा. इसमें 129 कोर्ट रूम, 129 जज आवास, 450 कर्मचारियों के आवास, इंडोर स्टेडियम, पार्क, मार्केट कॉम्पलेक्स, पुलिस बैरक, बैंक, ओपन ग्राउंड, हाजत, वकीलों के बैठने के लिए बार एसोसिएशन सहित कई भवन होंगे.

इन सभी के निर्माण पर खर्च होने वाली एक अरब 89 करोड़ रुपए की राशि पर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने अपनी स्वीकृति दे दी है. अब इसे सरकार के पास फंड उपलब्ध कराने के लिए भेजा गया है.

Web Title : NEW CIVIL COURT WILL BUILT WITH 1.89 BILLIONS