चाइल्ड फ्रेंडली बनेगा धनबाद रेलवे स्टेशन

धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन को चाइल्ड फ्रेंडली बनाया जायेगा. यह प्रस्ताव पास हो गया है. इसके लिए जीआरपी एवं आरपीएफ को ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके अलावा धनबाद जिले को भी चाइल्ड फ्रेंडली बनाने का प्रयास किया जायेगा. कोशिश बच्चों को संरक्षण देते हुए मेन स्ट्रीम में लाने की होगी. ये बातें बाल श्रम आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्रा ने कही. इसमें काम करते, नशा करते या लावारिस अवस्था में बच्चे नहीं मिलेंगे.

ऐसे बच्चों के मिलने पर उससे दोस्त जैसा व्यवहार करते हुए उसकी समस्या दूर की जायेगी. एक तरह से बच्चों से संबंधित समस्याओं में अविलंब कार्यवाही होगा. श्री मिश्रा बुधवार को समाहरणालय में संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में अधिकारियों के बीच थोड़ा-बहुत वाद-विवाद भी हुआ.

मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, एसडीएम महेश कुमार संथालिया, सहायक श्रमायुक्त राजेश प्रसाद, श्रमाधीक्षक राकेश कुमार सिन्हा, डीइओ धर्म देव राय, डीएसइ बांके बिहारी सिंह, पुलिस  उपाधीक्षक मुख्यालय डीके बंका, समाज कल्याण  पदाधिकारी, सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष नीता सिन्हा, चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

Web Title : DHANBAD RAILWAY STATION WILL CHILD FRIENDLY