नवाडीह में पत्थरबाजी के मुद्दे पर तनाव

नावाडीह (बेरमो) : नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही ग्राम में बुधवार दोपहर कुछ लोगो के मंदिर में पूजा करने के लिए आने पर उन पर पत्थरबाजी की गई जिसे लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया. घटना में पुलिसकर्मीयों समेत कई लोग जख्मी हो गए.

बेरमो एसडीएम कुलदीप चौधरी व सीसीआर डीएसपी रजतमणि बाखला ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया. मौके पर धारा 144 लगा दी गई है.

Web Title : TENSION ON THE ISSUE OF STONNING IN NAWADIH