विहिप की धनबाद ग्रामीण जिला समिति हुई गठित

धनबाद : विश्वहिंदू परिषद ने धनबाद ग्रामीण जिला का सृजन किया है. परिषद ने नई कमेटी का गठन कर लिया है. जमशेदपुर में आयोजित बैठक में इसकी घोषणा की गई. विहिप के विभाग मंत्री रंजन कुमार सिन्हा संभाग संगठन मंत्री कन्हैया लाल की देखरेख में गठित ग्रामीण जिला की पहली समिति में कमलेश कुमार सिंह को धनबाद विभाग का सहमंत्री बनाया गया है.

वहीं शंभुनाथ अग्रवाल एवं अर्जुन महतो संरक्षक, नीले गढयान जिलाध्यक्ष, गोविंद दुदानी राखो हरि गोरांई उपाध्यक्ष, बैजनाथ गोस्वामी जिला मंत्री, मेघलाल महतो राजकुमार तिवारी सह मंत्री चुने गए हैं. मातृ शक्ति जिला संयोजिका बबीता महतो तथा दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका पार्वती कुमारी, बजरंग दल जिला संयोजक दीपक कुमार मंडल, सह संयोजक रविरंजन सिंह एवं पप्पू दुबे तथा कोषाध्यक्ष एसएन टुडू बनाए गए हैं.

सुबोध कुमार दास गौ रक्षा प्रमुख, हरिहर महतो सतसंग प्रमुख, वकील महतो धर्माचार्य प्रमुख, गणेश राय मठ मंदिर प्रमुख, शशिधर गोप धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख तथा रामदेव गोस्वामी सह प्रमुख बनाए गए. हरिद्वार में आयोजित बजरंग दल के राष्ट्रीय अधिवेशन में ग्रामीण जिला के सभी कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे.

 

Web Title : DHANBAD RURAL DISTRICT COMMITTEE CONSTITUTED OF BHP