डीआरएम ने किया धनबाद स्टेशन का निरिक्षण

धनबाद : स्वच्छता अभियान की कड़ी में आज डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी ने धनबाद स्टेशन के तमाम क्षेत्रो का निरिक्षण किया साथ ही स्टेशन परिसर में साफ -सफाई बनाये रखने की जिम्मवारी अधिकारियो को सौपी.

डीआरएम के साथ इस निरिक्षण में तमाम रेल अधिकारी मौजूद थे. इन्होने निरिक्षण के दौरान पटरी के किनारे से गुजरने वाली नालियो की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियो को मरम्मती का आदेश दिया.

जिन जगहों पर गंदगी की संभावना सबसे ज्यादा रहती है उन स्थानो पर खास नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. डीआरएम ने स्टेशन के बाहरी छोर पर ऑटो स्टैंड के इर्द गिर्द खराब सड़क का जायजा लिया एवं अनावश्यक जल जमाव से निपटने के लिए अविलंब सड़क की मरम्मती का आदेश दिया.

धनबाद स्टेशन के 2 नं प्लेटफार्म को छोड़ कर तमाम प्लेटफार्म पर यात्रियो की सुविधा के लिए शौचालय की व्यवस्था नही है.

इस संबंध में डीआरएम ने कहा कि यात्रियो के अलावे अन्य लोग शौचालय का मिसयुज नही करे इसका भी ध्यान रखना है और इसलिए इसकी विशेष उपयोगिता रेलवे को नही दिखती पर फिर भी प्रमुख स्थानो पर शौचालय निर्माण का प्रयास होगा. उन्होने कहा कि स्टेशन परिसर में बहुत जल्द यात्रियो को वाई फाई की सुविधा मिलेगी.

Web Title : DHANBAD STATION INSPECTED BY DRM