धनबाद स्टेशन में दौड़ी बैटरी चली कार

धनबाद : धनबाद के बुजुर्ग, बीमार व दिव्यांग यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आज से धनबाद स्टेशन पर बैटरी चालित कार दौड़ने लगी है. डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी व सीनियर डीसीएम आशीष झा के द्वारा उदघाटण के साथ आज से इस सुविधा की शुरुआत की गई.

बैटरी चालित कार को रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन संचालित करेगा. इसके लिए न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा. विदित हो कि रेलवे ने 2011 में ऐसी सुविधा देने की योजना बनायी थी. मेट्रो शहरों में कई वर्ष पहले से बैटरी चालित कार की सेवा मौजूद है.ए-वन स्टेशन में शुमार धनबाद में भी अब इसकी शुरुआत कर दी गई है.

डीआरएम ने बताया कि बुजुर्ग यात्रि दिव्यांग या फिर बहुत ज्यादा लगेज लेकर चल रहे यात्रियो को इस सुविधा से काफी राहत होगी 

Web Title : DHANBAD STATION RAN OUT OF BATTERY CAR