शिक्षा जागरुकता अभियान के लिए धनबाद से दिल्ली साइकिल से कूच

धनबाद : शिक्षा जागरुकता अभियान, शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 का सख्ती से पालन करवाने, सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने, निजी विद्यालयों की मनमानी को रोकने के लिए झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच के अध्यक्ष रणजीत सिंह परमार ने आज दिल्ली तक साइकिल यात्रा प्रारंभ की. धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने हरी झंडी दिखाकर ग्यारह सदस्यीय साइकिल दल को रणधीर वर्मा चौक से रवाना किया.

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने दल में शामिल सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंच एक सामाजिक सुधार के मकसद को लेकर साइकिल से दिल्ली तक की यात्रा पर निकल रहा है. कहा कि दल ने एक साहसिक कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कभी भी किसी समस्या आने पर वे दल की हर संभव सहायता करेंगे.

साथ ही कहा कि शिक्षा से जुड़े किसी भी मुद्दे को मैं सर्वोपरी प्राथमिकता देता हूँ. वहीं मंच के अध्यक्ष रणजीत सिंह परमार ने कहा कि शिक्षा के विकास के बिना राष्ट्र का विकास असंभव है. कहा कि शिक्षा के विकास से ही समाज में व्याप्त विभिन्न कुरितियां समाप्त होगी. परमार ने बताया कि अभियान से पूर्व उन्होंने 50 हजार लोगों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी तैयार किया है.

कहा कि दिल्ली पहुंचने के बाद वे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उक्त ज्ञापन सौंपेंगे तथा शिक्षा में सुधार लाने की अपील करेंगे. कहा कि निजी, सरकारी तथा सीबीएसई विद्यालयों में न सिर्फ आधारभूत संरचनाओं की कमी है बल्कि वे अपने सामाजिक तथा नैतिक दायित्व का पालन करने में भी उदासीन रवैया अपनाते हैं.

ग्यारह सदस्यीय दल में रणजीत सिंह परमार, पंकज कुमार सिंह, बसंत तिवारी, लाल बाबू यादव, सोनु खान, राकेश यादव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, संजीत कुमार, सोनु कुमार गुप्ता, सोरेन पण्डया सहित एक 8 वर्षीय बालक अभय रजक भी शामिल है. मंच के उपाध्यक्ष नितुल रावल ने बताया कि प्रतिदिन दल 50 से 60 किमी तक की यात्रा करेगा.

दल धनबाद से बगोदर, सासाराम, वाराणसी, ईलाहाबाद, कानपुर, आगरा, मथुरा, फरिदाबाद के रास्ते दिल्ली तक पहुंचेगा. दल को उपायुक्त कृपानंद झा, रेड क्रॉस सोसाइटी, रॉटरी क्लब सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने अपने स्तर से हर संभव सहायता की पेशकश की. कार्यक्रम में मंच के उपाध्यक्ष नितुल रावल, मो.मोईन रजा, संजय कुमार रवानी, अरूण कुमार राठोड़, शंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.     

Web Title : DHANBAD TO DELHI DEPARTURES BY BICYCLE FOR EDUCATION AWARENESS