आने वाले रेल बजट पर टिकी धनबाद की जनता की निगाहें

धनबाद : 25 फरवरी को पेश होने वाले रेल बजट पर सबकी निगाहें टीकी हैं. रेल मंत्री सुरेश प्रभु को धनबाद की जनता भी आशा भरी नजरों से देख रही हैं. धनबाद रेल मंडल राजस्व के मामले में पुरे भारत वर्ष में दुसरा स्थान रखता है ऐसे में धनबाद की जनता आने वाले रेल बजट को लेकर कई उम्मीदें लगायें बैठी हैं.

हमने कोयलांचल की जनता से प्रतिक्रयाएं ली जिन्होने बताया धनबाद से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की मांग कोयलांचल की जनता वर्षो से करती आ रही है और इस बार सभी को यह उम्मीद है कि हर हाल में सुरेश प्रभु इस मांग को पुरा करेंगे. इसके अलावे यात्रि सुविधा में बढोतरी , सुरक्षा पर विशेष ध्यान, एक्सप्रेस ट्रेनों में खान पीने की उत्तम व्यवस्था सहित कई मुलभुत सुविधाओ की मांग की गई है.

किसने क्या कहा

इस बार के रेल बजट में यात्रियो की सुविधा में सरकार को विशेष ध्यान देने की जरूरत है साफ -सफाई के अलावे महिलाओ की सुरक्षा बढनी चाहिए - वसीर नाजा , रेल यात्री, मुम्बई , नागपुर जाने वाली ट्रेने सिधी धनबाद से चलनी चाहिए , यात्री भाड़े में वृद्धि नही होनी चाहिए - भुपेन्द्र , रेल यात्री लोगो को आशाएं रहती है कि रेल बजट में उनके क्षेत्र से नई ट्रेनो की सौगात मिलेगी.

धनबाद से दिल्ली एवं बैंगलोर के लिए सीधी ट्रेन की मांग वर्षो पुरानी है साथ ही सुरक्षा पर विशेष ध्यान होना चाहिए-राजेश गुप्ता , जिला अध्यक्ष, जिला चेम्बर ऑफ़ कामर्स प्रत्येक वर्श रेल बजट आता है और हर बार धनबाद के व्यवसाय छले जाते है व्यवसाय वर्ग इससे काफी दुखी हैं.टाटा के लिए जो ट्रेने जाती है उसमें घंटो यात्रियो का प्रतीक्षा करनी पड़ती हे और ऐसे में रूट परीवर्तन होना चाहिए , सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगायें जाने चाहिए.

Web Title : DHANBAD PUBLIC HOPES UNDERPINNED DHANBAD RAILWAY BUDGET