कोलियरी कर्मचारी संघ 35 सुत्री मांगो के साथ दिया धरना

धनबाद : अपने 35 सूत्री मांगो के समर्थन में धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया इस दौरान धरनार्थियों ने उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.

वही धरनार्थियों ने धरना के सम्बन्ध में बताया की राष्ट्रद्रोह व आतंकवादी घटना में संलिप्त शिक्षण संस्थानो व व्यक्तियों को केंद्र सरकार कठोर दंड देने का प्रावधान बनाये साथ ही ऐसे संस्थानों पर पठन- पाठन पर भी
सरकार अपनी नजर बनाये रखे.

आगे धरनार्थियों ने कहा की धनबाद में कोयला उद्योग में काम कर रहे श्रमिको का पेंशन व ग्रेच्युटी राशि में वृद्धि होनी चाहिए.

साथ ही साथ माइंस एक्ट को लागू कर श्रमिको को संजीवनी दी जाय अगर जिला प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन मांगो पर ध्यान नहीं देती है तो संघ बड़े स्वरुप में आंदोलन करने को बाध्य होगी. कोलियरी कर्मचारी संघ
के महामंत्री गोपाल प्रसाद सहित दर्जनों संघीय पदाधिकारी धरना में उपस्थित हुए.

Web Title : COALIYARI EMPLOYEES DID ENCOMPASS