27 अप्रैल को धनबाद आएगी साइंस एक्सप्रेस

धनबाद : आगामी 27 अप्रैल को सांइस एक्सप्रेस ट्रेन धनबाद रेलवे स्टेशन आएगी. धनबाद में ट्रेन 30 अप्रैल तक रहेगी.

सांइस एक्सप्रेस एक विशेष रूप से बनाई गई 16 कोच की वातानुकुलित ट्रेन पर स्थापित एक अभिनव चलनशील प्रदर्शनी है, जो अक्टुबर 2007 से समस्त भारत में भ्रमण कर रही है. इस अद्वितीय प्रदर्शनी की शुरूआत अक्टुबर 2007 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सौजन्य से हुई थी और तब से इसने पूरे भारत की एक लाख 45 हजार किलोमिटर की यात्रा 8 चरणों में पूरी की है.

सांइस एक्सप्रेस ने अपने प्रथम चरण में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, दुनिया भर में किए गए अत्याधुनिक अनुसंधान को प्रदर्शित किया था.

इसके बाद पांचवे से सातवें चरण में साइंस एक्सप्रेस बायो डाइवरसिटी स्पेशल (एस.ई.बी.एस.) के फलस्वरूप में भारत की जैव विविधता एवं उसके संरक्षण की जरूरतों कों दर्शाया था.

2015 में साइन्स एक्सप्रेस को इसके आठवें चरण में जलवायु परिवर्तन विषय पर एक नया स्वरूप दिया गया था और तब से यह सांइस एक्सप्रेस क्लाइमेट एक्शन स्पेशल (एस.ई.सी.ए.एस.) के रूप में भारतीय रेल नेटवर्क पर भ्रमण कर रही है.

Web Title : DHANBAD WILL COME ON APRIL 27 SCIENCE EXPRESS