जनसेवा के क्षेत्र में मायुमं की झरिया शाखा राष्ट्र में सर्वोत्तम बनेः डा. ओ. पी. अग्रवाल

झरियाः ‘‘अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच पूरे देश में जनसेवा के कार्यों के लिए प्रख्यात है. समाज से लेकर देश सेवा करने वाली यह संस्था सबसे विशिष्ट है. इसकी सेवा-भावना अतुलनीय है. झरिया शाखा शहर ही नहीं, जिला और प्रांत ही नहीं पूरे देश में अपने कार्यों से अमिट छाप छोड़ेगी, यह मेरी उम्मीद और आकांक्षा है.’’ उपरोक्त बातें मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के अध्यक्ष डा ओम प्रकाश अग्रवाल ने मारवाड़ी युवा मंच की झरिया इकाई के 33वें पदस्थापना समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सत्र 2017-18 की कार्यकारिणी समिति एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि झरिया शाखा हमेशा से ही अपने समाज-सेवा के कार्यों के लिए जाना जाता है. नयी कमिटी भी समाज-सेवा के जज्बे को बरकरार रखते हुए, अपने उल्लेखनीय कार्यों से शाखा को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्तम बनायेगी. इसके लिए मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट हरसंभव सहयोग करेगा.   

                        दरअसल, गुरूवार को, झरिया के राजमाता चैक स्थित श्री अग्रसेन भवन के सभागार में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की झरिया इकाई के सत्र 2017-18 की नयी कमिटी का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा ओपी अग्रवाल, समाजसेवी द्वारका प्रसाद गोयनका, मायुमं की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य संजीव अग्रवाल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के मंडलीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, झरिया शाखा के सत्र 2016-17 के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. सभी अतिथियों को पुष्प पौधा देकर सम्मानित किया गया. पिछले सत्र के शाखा सचिव अनूप अग्रवाल ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों की चर्चा की. नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा अगरवाला को अध्यक्षीय बैच प्रदान किया गया एवं पद की शपथ दिलायी गयी. मंच के स्थायी प्रकल्प मसलन जिम, एंबुलेंस आदि के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. पूरे कार्यक्रम का संचालन अंकित दारूका ने किया.

झरिया शाखा विकास का नया आयाम तय करेगीः संजीव अग्रवाल

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य संजीव अग्रवाल ने अपने उत्साहपूर्ण भाषण में कहा कि, ‘‘सीमा अगरवाला के रूप में महिला अध्यक्ष बनना नारी सशक्तिकरण के दौर में बड़ा सुखद है. श्रीमती अगरवाला ने अपनी कार्यक्षमता से सभी को प्रभावित किया है. उनकी क्षमता, सोच, विजन एवं प्लानिंग का लाभ मंच को मिलेगा, इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है.’’

झरिया शाखा पुनः अपने कार्यों से देशभर में अव्वल बनेः जितेन्द्र अग्रवाल

मारवाड़ी युवा मंच के झारखंड प्रान्त के मंडलीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘‘मारवाड़ी युवा मंच की झरिया इकाई कभी अपने कार्यों से पूरे राष्ट्रª में बेहतरीन संस्था मानी जाती थी. मुझे विश्वास है कि सीमा अगरवाला के नेतृत्व में, झरिया शाखा पुनः अपने उल्लेखनीय कार्यों से देशभर में मजबूत दस्तक देगी. शाखा को प्रांत का सहयोग निरंतर मिलता रहेगा.’’ श्री अग्रवाल ने जमशेदपुर में होने जा रहे अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच के राष्ट्रीय सम्मेलन में झरिया इकाई को आमंत्रित किया और उम्मीद जतायी कि झरिया शाखा कई राष्ट्रªीय पुरस्कार प्राप्त कर वहां से लौटेगी.

उपलब्धियों का सिक्सर लगायेगी झरिया शाखाः ललित अग्रवाल

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त महामंत्री ललित अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, ‘‘सीमा अगरवाला पूर्व के अपने कार्यकाल में, कार्यकारिणी समिति में सचिव का पदभार संभाल रही थीं. स्थानीय, प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय उन्होंने लोगों को दिया था. आज जब इन्होंने इस प्रतिष्ठापूर्ण पद को सुशोभित किया है, तो हमारी उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इनकी सरपरस्ती में झरिया शाखा उपलब्धियों के छक्के लगायेगी और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ेगी.’’  

सबके सहयोग, सही सोच एवं दूरदष्टि से मिलेगी हर सफलता: विवेक लिल्हा

झरिया मारवाड़ी युवा मंच के सत्र 2012-13 के अध्यक्ष रहे विवेक लिल्हा ने वक्तव्य में अपने अनुभवों को साझा करते हुए सफलतापूर्वक समाजसेवा के कार्य करने के कई टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि, ‘‘एकता में बल होता है, इसका ध्यान रखकर हमें एकजुट होकर कार्य करना है. किसी भी कार्य को संपादित करने से पूर्व उसकी समुचित प्लानिंग बहुत जरूरी है. तभी हम सफलता की कहानी लिख सकेंगे.’’ उन्होंने झरिया शाखा की नयी अध्यक्ष सीमा अगरवाला एवं उनकी पूरी टीम के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं कीं.  

 बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद के बिना युवा कुछ भी नहीं:  विनोद अग्रवाल

कार्यक्रम के दौरान झरिया मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के सचिव एवं झरिया मारवाड़ी युवा मंच के भूतपूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि, ‘‘आज का समारोह युवाओं का, युवाओं के लिए और युवाओं द्वारा आयोजित है. यह सही है कि हम युवाओं में कार्य करने का जोश है, एनर्जी है, बल है. लेकिन, इन तीनों चीजों के अविरल स्रोत हमारे बड़े-बुजुर्ग हैं. इनके मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के बिना हम एक कदम भी आगे नहीं बढ़ा सकते हैं. इसलिए हर युवा को बड़े-बुजुर्गो को समुचित सम्मान करते हुए उनसे निरंतर सीख लेते रहना चाहिए.’’

पूरे कार्यकाल में सहयोग एवं मार्गदर्शन देने वालों को आभारी हूं: दीपक अग्रवाल      

सत्र 2016-17 के अध्यक्ष रहे दीपक अग्रवाल ने अपने कार्यकाल की समीक्षात्मक चर्चा करते हुए कहा कि पूरे सत्र के दौरान जितने भी जनसेवा के कार्य हमारी समिति कर पायी, उसके लिए तमाम सहयोगियों एवं मार्गदर्शकों के प्रति आभारी हूं. अगले सत्र की नयी टीम काफी ऊर्जावान है. मुझे उम्मीद है कि नये सत्र के उत्साही पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण सेवा-कार्यों की लंबी लकीर खीचेंगे.   

शिक्षा, स्वास्थ्य एवं नारी सशक्तिकरण मेरी प्राथमिकता सूची में: सीमा अगरवाला

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकाल पूरा होेने तक समाज-सेवा के जितने भी कार्य हमें करने हैं, उसमें शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला शक्तिकरण से संबंधित विषय पर विविध आयोजन करना मेरी प्राथमिकता होगी. श्रीमती अग्रवाल ने, मंच के सर्वोच्च पद की जिम्मेवारी पूरा करने के लिए समाज के लोगों से सहयोग करने की अपील की. साथ ही, उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिनके सहारे, उन्होंने अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.

हर माह की 27 तारीख को निःशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जांच शिविर

नये सत्र 2017-18 की अध्यक्ष सीमा अगरवाला ने अपने कार्यकाल के प्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए यह घोषणा की कि मंच की तरफ से आम जनता के डायबीटीज एवं ब्लड प्रेशर की निःशुल्क जांच की जायेगी. झरिया के चिल्ड्रेन पार्क में हर महीने की सुबह में सात बजे से जांच शिविर शुरू होगा.  

2017-18 की नयी कमिटी में ये बने नये पदाधिकारी

सीमा अग्रवाल अध्यक्ष, बीरेन्द्र अग्रवाल एवं निशा शर्मा उपाध्यक्ष, गणेश अग्रवाल सचिव, अलका मित्तल एवं निखिल खंडेलवाल सह-सचिव, विनोद अग्रवाल एवं अभिषेक अग्रवाल कोषाध्यक्ष, दिनेश शर्मा एवं दिनेश अग्रवाल जनसम्पर्क पदाधिकारी बनाये गये हैं. अध्यक्ष को पदस्थापना पदाधिकारी जितेन्द्र अग्रवाल ने एवं अन्य सभी पदाधिकारियों को ललित अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.  

इन्हें मिला कार्यकारिणी समिति में स्थान

श्याम सुन्दर साह, संजय दारूका, नीरज अग्रवाल, मीना अग्रवाल, हरीश काजरिया, अभिषेक अग्रवाल, विशाल पल्सानिया, अमित बाजोरिया, अमित जालान, चेतन तुलस्यान, संदीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कविता अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, मेधा काजरिया, अनिकेत काजरिया, रवि सांवतियां, विनय अग्रवाल, अमित दारूका को कार्यकारिणी समिति में स्थान दिया गया. इन्हें मारवाड़ी युवा मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य संजीव अग्रवाल ने शपथ दिलायी. 

45 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सदस्यों को मिला सम्मानः

मारवाड़ी युवा मंच के नियमानुसार, जो सदस्य 45 साल की उम्र पूरी कर लेते हैं, उन्हें वरिष्ठ सदस्य के रूप में प्रोन्नत कर दिया जाता है. वैसे सदस्यों को पदस्थापना समारोह के दौरान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालो में किरण खरकिया, राजेश जालूका, नरेश गुप्ता, आनंद अग्रवाल, मिनाक्षी अग्रवाल, विनोद शर्मा, सुनीता अग्रवाल, संजय केजरीवाल, अनीता काजरिया एवं अजय अग्रवाल के नाम शामिल हैं. 

विगत सत्र में सराहनीय कार्यों के लिए मिला पुरस्कारः

कविता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रवि सांवतियां, अमिल जालान, नीरज अग्रवाल, विवके जालूका, दर्शन अग्रवाल, किरण खरकिया, अमित बाजोरिया, चेतन तुलस्यान, वीरेन्द्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अनीता काजरिया, मनीष शर्मा, सीमा अगरवाला, श्याम सुन्दर साह, अलका मित्तल, नीतू अग्रवाल, हरीश काजरिया, निशा शर्मा, गणेश अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मीना अग्रवाल, विनय अग्रवाल एवं दिनेश शर्मा को सत्र 2016-17 मे सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कार से नवाजा गया.   

इनकी उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का मानः

झरिया मारवाड़ी युवा मंत्र के संस्थापक अध्यक्ष श्रीगोपाल अग्रवाल, भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल, शरद् दारूका, मातृ सदन के सचिव चन्द्रप्रकाश चैखानी, मंच के भूतपूर्व अध्यक्षत्रय रमेश बंसल, ललित तुलस्यान, विनोद कासट महिला महाविद्यालय के सचिव विनोद शर्मा, सीए रवि अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के सचिव संजय झुनझुनवाला, झरिया श्याम मंदिर कमिटी के शिवप्रकाश अगरवाल, वार्ड 36 की पार्षद सुमन अग्रवाल, पूर्व पार्षद कृष्णा अग्रवाल, अनूप साव, गत्यात्मक ज्योतिष विशेषज्ञ शालिनी खन्ना, कन्या भू्रण संरक्षण की प्रांतीय संयोजक पूनम अग्रवाल, बालिका विद्या मंदिर के जनसम्पर्क पदाधिकारी मनीष शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन का मान बढ़ाया.

 

 

 

Web Title : MYM JHARIA WOULD BECOME A BEST BRANCH