झारखण्ड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ का धरना

धनबाद : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आज अपनी 6 सूत्री मांगो को लेकर झारखण्ड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ ने धरना दिया शिक्षकों की मांग है की बकाया मनोदय का भुगतान अविलम्ब किया जाए.

अप्रक्षिशित पारा शिक्षको को अविलम्ब प्रशिक्षित किया जाए. वही शिक्षक कल्याण कोष का गठन किया जाए. वही शिक्षकों ने बताया की इन मांगो को लेकर कई बार मुख्यमंत्री से मांग की गई है लेकिन अभी तक इस और धयान नहीं दिया गया है.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द से जल्द मुख्यमंत्री इस और धयान नहीं देंगे तो झारखण्ड प्रदेश पारा शिक्षक उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगा.

Web Title : DHARANA OF JHARKHAND REGION MERCURY TEACHER FEDERATION