पारा शिक्षक महासंघ का एक दिवसीय धरना

धनबाद : झारखण्ड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के द्वारा धनबाद के दो प्राथमिक विद्यालयों को बिना सूचना के डीएसई द्वारा बंद कर शिक्षको और वहां के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए एकदिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान संघ के शिक्षको के अलावे उक्त स्कूल के बच्चे व अभिभावक भी धरना को समर्थन करते दिखे.

वही इस धरना को सम्बोधित करते हुए संघ के जिला सचिव ने कहा की बाघमारा प्रखंड के धर्माबन्ध व बलियापुर के ओरबीटा नया प्राथमिक विद्यालयों को जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के बंद करने का आदेश दे दिया गया है.

संघ के जिला सचिव सिद्दीक शेख ने बताया ऐसे मामलो में स्थानीय विधायक द्वारा सूचना प्रकाशित की जाती है ऐसे में शिक्षा अधीक्षक द्वारा विद्यालय से जुड़े हुए तमाम लोगो का भविष्य अधर में लटका हुआ है अगर समय रहते हुए दोनों विद्यालयों को पुनः आरम्भ नहीं किया जाता है तो अगले चार दिनों में जिले के सभी पारा शिक्षक सभी विधायको के आवास पर धरना देने को बाध्य होंगे.

Web Title : ONE DAY DHARANA OF PARATEACHER FEDERATION