आदमी पार्टी ने झारखंड में शराब बंदी के लिए दिया धरना

धनबाद : बिहार की तर्ज पर पूरे झारखंड में शराब बंदी के लिए शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया.  कार्यकर्ता पवन कुमार पांडेय, राज कुमार सोनी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया और डीसी को ज्ञापन सौंपा गया.

पार्टी नेताओं ने कहा कि झारखंड को खुशहाल राज्य बनाने के लिए शराब पर पाबंदी जरूरी है. धरना में साधना सूद, चांदी बीबी, शांति देवी, जाहिदा खातून, शकीला, नूरजहां, कलीम, जाहिद, पीयूष, चंदन, असलम, मेहरुनिसां, रामाकांत, टोनी आदि शामिल थे.

Web Title : DHARANA OF AAP PARTY FOR ALCOHOL BAND IN JHARKHAND