फॉब्लॉ ने की बोस की जयंती को देशप्रेम दिवस घोषित करने की मांग

धनबाद : ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. पार्टी जिलाध्यक्ष मोफिज साहिल ने केंद्र और राज्य की सरकारों को घोषणाओं की सरकार करार दिया. कहा कि आम जनता से उनका कोई सरोकार नहीं है. वे जनता को गुमराह कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में लगी हैं. उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को देशप्रेम दिवस घोषित करने की मांग की.

Web Title : DHARNA OF ALL INDIA FORWARD BLOCK