बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ाया, चालक गिरफ्तार

धनबाद : जिलाखनन विभाग ने मुनीडीह के दामोदर नदी से बालू खुदाई कर अवैध तरीके से व्यवसाय में लिप्त ट्रैक्टर मालिक सह चालक सुनील कुमार महतो को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुनील कुमार को पुटकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. ट्रैक्टर पर सौ घन फुट बालू लदा पाया गया. इसे विभाग द्वारा पुटकी में पकड़ लिया गया. मामले में सहायक खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह की लिखित शिकायत पर सुनील के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

Web Title : SAND LODED TRACTOR CAUGHT DRIVER ARRESTED