आदिवासि उत्पीड़न के विरोध में भाकपा माले का धरना

धनबाद : प्रदेश में गरीब, दलित आदिवासियों के बढ़ रहे उत्पीड़न के विरोध में भाकपा (माले) ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. मौके पर धरना को संबोधित करते हुए पार्टी जिला कमेटी सदस्य नकुलदेव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों पर हमले बढ़े हैं. सोची समझी साजिश के तहत सरकार गरीब आदिवासियों की जमीन को पूंजीपतियों के हाथों में सौंप मूलवासियों को राज्य से भगाना चाहती है.

सरकार के इशारे पर पूरे राज्य में पुलिसिया राज स्थापित हो चुका है. गरीब की सुनने वाला राज्य में कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की इस दमनकारी रणनीति के खिलाफ हम सब को साथ आंदोलन करने की आवश्यकता है. मौके पर राधामोहन सिंह, सोनू मरांडी, भोजोहरी महतो, नागेन्द्र कुमार, संजीत कुमार, सखी दास, अनिल पासवान, यमुना यादव, सुमित्रा दास आदि मौजूद थे.

Web Title : DHARNA OF CPI ML IN AGAINST OF ABORIGINAL OPPRESSION