फर्जी राशन कार्ड की शिकायत पर मंत्री गंभीर

खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के मंत्री सरयू राय ने राशन डीलरों के पास फर्जी राशन कार्ड होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि सभी प्रखंड के मार्केटिंग ऑफिसर तत्काल फर्जी राशन कार्डो को निरस्त करके यह शपथ पत्र जमा करें कि उनके प्रखंड में एक भी फर्जी राशन कार्ड नहीं है.

उन्होंने कहा अगर इसके बाद भी फर्जी राशन कार्ड पकड़ा गया तो इसके लिये मार्केटिंग ऑफिसर को जिम्मेवार समझा जाएगा, राशन कार्डधारी का भौतिक जांच करने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि जो राशन डीलर फर्जी राशन कार्ड को निरस्त करने में सहयोग नहीं करेंगे उनकी डीलरशीप खत्म कर दी जाएगी.

वे आज खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा कर रहे थे.

राय ने इस बात पर चिंता जतायी कि राज्य के सभी राशन डीलरों से एक जनवरी से 10 मई तक के रजिस्टर की फोटोकॉपी मांगी गई थी, लेकिन बहुत कम जगहों से इसे उपलब्ध कराया गया है.

उन्होंने 15 दिनों के भीतर ऐसी फोटोकॉपी लेकर उसकी जांच का आदेश दिया ताकि फर्जी राशन कार्ड का पता चल सके.

उन्होंने धोती-साड़ी के वितरण का रिपोर्ट भी सभी जिलों से मांगा, साथ ही उन्होंने डोर स्टेप डिलिवरी का काम हर स्तर पर पूरा करने का निर्देश दिया.

Web Title : JHARKHAND MINISTER SARYU RAI SERIOUS ABOUT FAKE RATION CARD