विधानसभा समिति ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

धनबाद : विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति शुक्रवार की शाम धनबाद पहुंची. समिति के एक ही सदस्य दौरे में आए थे, दो अन्य सदस्य राजकिशोर महतो व अध्यक्ष मनोज कुमार यादव दौरे में साथ नहीं थे.

दौरे में आनेवाले सदस्य लक्ष्मण टुडू ने धनबाद परिसदन में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और संचालित योजनाओं की समीक्षा की.

पत्रकारों को लक्ष्मण टुडू ने बताया कि समिति विधानसभा के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले प्रतिवेदन के अनुपालन की समीक्षा करती है ताकि इस बात की जानकारी मिल सके की समिति की तरफ से प्रस्तुत प्रतिवेदन में दिये गये निर्देशों का विभाग अनुपालन करता है अथवा नहीं.

उन्होंने बताया कि कई विभागों के पास कई योजनाएं वर्षों से लंबित है, जिसे जनहित में शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

समिति राज्य के हजारीबाग, रामगढ़, देवघर सहित छह जिलों के भ्रमण पर निकली है.

समीक्षा बैठक में लघु सिचाई, जिला योजना, वन विभाग, आपूर्ति, खनन, परिवहन, स्वास्थ्य, उत्पाद, पेयजल सहित कई अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

समिति ने योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही विलंब के अलावा इसकी उपयोगिता के संबंध में भी विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी ली.

 

Web Title : ASSEMBLY COMMITTEE MET WITH DEPARTMENTAL OFFICIALS TO REVIEW