विधानसभा समिति की रिपोर्ट सदन में आते ही होगी कार्रवाइ : अध्यक्ष

धनबाद : झारखंड विधानसभा की समिति की रिपोर्ट सदन में आते ही उसपर त्वरित कार्रवाई होगी. उक्त बातें सोमवार को धनबाद पहुंचे झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव ने पत्रकारों से कही. वो अपने निजी काम पर धनबाद आए थे. उरांव ने कहा कि झारखंड विधानसभा में वैसे भी  सदस्यों की संख्या कम है.

विधानसभा के सदस्य विभिन्न समितियों के सदस्य भी बनाए गए हैं. अलग-अलग समिति विभिन्न जिलों का दौरा करती है. इस वजह से समिति में शामिल अन्य विधायक विधानसभा कम ही आ पाते हैं. झारखंड विधानसभा की 21 समिति है जिसे घटाकर 15 किया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में समिति अकेले घूम लेती है, मगर दूसरे राज्यों में अकेले जाना अच्छा नहीं लगेगा.

मानसून सत्र आगामी 21 अगस्त से शुरू होगा जो दो सप्ताह तक चलेगा. उन्होंने आगे बताया कि नमक घोटाला व आरइओ में गड़बड़ी के की जांच समिति करे. जेक में 273 लोगों व 8 लोगों की बहाली में विशेष समिति जांच कर रही है जिसका अध्यक्ष मैं हूं. जांच सामने पर गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई होगी. रांची, टाटा, व धनबाद में अधिकारियों को जनता की समस्याओं को सुलझाने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

Web Title : ASSEMBLY COMMITTEE REPORT WOULD COME TO SADANWIL PROCEEDINGS : CHAIRMAN