माले का धरना

धनबाद : माले नेता कार्तिक हांड़ी पर से झुठा मुकदमा वापस लेने एवं बिजली के करेंट से मरने वाले संजय महतो के परीजनो को 10 लाख रू0 मुआवजा देने की मांग को लेकर माले कार्यकर्त्ताओ ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. माले नेता नकुलदेव सिंह ने कहा कि मांगे पुरी नही हुई तो माले सड़क पर उतरकर जोरदार आन्दोलन करेंगी.

Web Title : DHARNA OF MARXIST PARTY