जेएनयू मामले में पतंजलि योग पीठ का धरना

धनबाद : जेएनयू मामले में धनबाद जिला पतंजलि योग पीठ के कार्यकर्ता राज्य भर में धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जताया. रणधीर वर्मा चौक पर भी धरना देकर पतंजलि योग पीठ के कार्यकर्ताओं ने सरकार के समक्ष जेएनयू के छात्रो को दी जाने वाली छात्रवृति पर रोक लगाने, देशद्रोही नारे लगाने वालों के खिलाफ कानुनी कार्रवाई करने, देशद्रोही नारे लगाने वाले छात्रो को कालेज से निलंबित करने की मांग रखी.

धरना पर बैठे पतंजलि योग पीठ के कार्यकर्ताओ ने जेएनयू मामले की घोर निंदा की. धरना पर पतंजलि योग पीठ शिक्षक जगदीश के अलावे दजर्नो कार्यकर्ता शामिल हुए.

Web Title : DHARNA OF PATANJALI YOGPEETH FOR JNU ISSUE