Arrested : लूटकांड में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार

धनबाद : धनबाद पुलिस ने अंतरप्रांतीय लूटेरा गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया की विगत 29 जनवरी को सदर थाना क्षेत्र के धैया निवासी कोयला व्यापारी गुड्डू सिंह के आवास पर हुई डकैती में शामिल करीब आठ डकैतो ने हथियार के बल पर डाका डाला था.

इसी क्रम में पुलिस अनुसन्धान के दौरान विनोद बिहारी चौक के पास से लूट की योजना बनाते हुए तीन अपराधकर्मी को सदर पुलिस ने धर दबोचा वही इन अपराधकर्मियो ने पूछताछ के दौरान अपने दो अन्य साथियो का नाम बताया जिसे जाल बिछाकर पकड़ लिया गया जिनके पास से 7 एमएम पिस्टल, जिन्दा कारतूस व लूटा गया आभूषण मिला है सभी अपराधकर्मियो पर पूर्व से भी उत्तर प्रदेश, बिहार में डकैती, लूटकांड के कई आपराधिक मामले दर्ज है.

Web Title : FIVE MEMBERS ARRESTED OF ROBBER GANG