प्रदेश कृषक मित्र संघ ने दिया धरना

धनबाद : झारखण्ड प्रदेश कृषक मित्र संघ के द्वारा मानदेय लागु करने को लेकर जीले के नौ प्रखण्डो मे एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के माध्यम से सरकार से अपील करते हुये कृषक मित्रो ने कहा की सरकार द्वारा दिये गये हर काम को वे ईमानदारी पुर्वक करते आ रहे है. पांचवर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हे प्रोतसाहन राशी के रुप मे मात्र दस रुपये रोजाना के रुप मे दिया जाता है.

वही पडोसी राज्य मे छ:हजार रुपया मासिक मानदेय दिया जा रहा है. सरकार को उनके मानदेय के लिये सोचना चाहिये. यदी सरकार उन्के मानदेय मे बढोतरी नही करेगें तो झारखण्ड कृषक मित्र संध आने वाले दिनो मे राज्य सभा के समक्ष आन्दोलन करने को बाध्य होगी.

 

Web Title : DHRANA OF STATE FARMERS FRIENDS ASSOCIA