डिगवाडीह सीएफआरआई में पेड़ से लटका शव बरामद

झरिया : झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएफआरआई  के मुखिया बागान में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है. घटना की खबर से इलाके में सनसनी का मौहोल है.

घटना की खबर लोगो को मिलते ही लोग घटनास्थल पर पंहुचकर शव की पहचान करने में लग गए. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पायी.

सुचना मिलते ही मौके पर जोरापोखर पुलिस भी पंहुची और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.लोग जंहा इस मामले को हत्या का मामला होने की आशंका जाता रहे है वंही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला हत्या है या आत्महत्या इस बात की पुष्टि होने की बात कह रही है

Web Title : DIGWADIH CFRI FOUND DEAD HANGING FROM A TREE