बोनस की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग का चक्का जाम

झरिया : बीसीसीएल एरिया 6 के विश्वकर्मा परियोजना के सदभावना आऊटसोर्सिंग के 365 मजदूरो ने बोनस की मांग को लेकर सदभावना आऊटसोसिंग का अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया. मजदूरो का कहना है की आऊटसोर्सिंग  कई सालो से मजदूरो को बोनस नही दे रही है. मजदुर बोनस की बात करते है तो प्रबंधक बोनस की बात को अनसुना कर देते है.

मजदूरो ने इस साल बोनस नही दिए जाने पर सदभावना आऊटसोसिंग का अनिश्चितकालीन चक्का जाम रखने की चेतावनी दी है.

 

Web Title : BONUS DEMANDING OUTSOURCING BLOCKADE