ग्रामीणों ने किया एबीओसीपी का चक्का जाम

धनबाद : जमीन के बदले स्वीकृत नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर बुधवार को जयरामडीह खोखीबिघा के ग्रामीणों ने एटक की अगुवाई में ब्लॉक दो क्षेत्र के एबीओसीपी का चक्का जाम कर दिया. जिसके कारण छह घंटे तक उत्पादन व डिस्पैच पूरी तरह ठप रहा. आंदोलन की अगुवाई कर रहे पूर्व जिप सदस्य सहदेव प्रसाद सिंह का कहना था कि प्रबंधन 27 रैयतो की अधिकृत जमीन के बदले 27 लोगों को नियोजन देने के लिए स्वीकृत दी थी. जमीन अधिग्रहण करने के बावजूद प्रबंधन नियोजन देने में टालमटोल करते रहे.

Web Title : VILLAGERS BLOCKADE JAM OF ABOCP