वाहन जांच में शराब से लदी ऑटो जब्त

भूली : भूली के झारखंड मोड पर बीती रात भूली पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक शराब से लदे ऑटो को जब्त किया. पुलिस ने ऑटो चालक को अवैध तरीके से शराब ले जाने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ओपी प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया की चालक सतीश शर्मा केंदुआ के अलकुसाका रहने वाला था और शराब लेकर गोधर से राजगंज जा रहा था.

इस मामले में शराब विक्रेता मुकेश कुमार पर भी मामला दर्ज किया गया है.

Web Title : ALCOHOL LADEN AUTO CONFISCATED IN BHULI