पूजा में बिजली नहीं मिलने पर विधायक राज सिन्हा करेंगे अनशन

धनबाद : जिले में ध्वस्त बिजली व्यवस्था के खिलाफ विधायक राज सिन्हा विद्युत् जीएम से मिलने उनके कम्बाइंड बिल्डिंग स्थित कार्यालय पहुचें.  बिजली जीएम के अनुपस्थिति में उन्होने डीजीएम से मिलकर बिजली व्यवस्था में लगातार आ रही गिरावट को सुधारने एवं आने वाले दुर्गा पुजा में निर्बाध रूप से बिजली देने की मांग रखी जिसपर उन्हे आश्वस्त किया गया कि विभाग पुजा के दौरान समुचित बिजली आपुर्ति को लेकर गम्भीर है.

विधायक ने विभाग को यह भी चेतावनी दी है कि अगर 13 तारीख से बिजली आपुर्ति में सुधार नही दिखा तो वे जीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने को विवश होंगे 

 

जरुरत पड़ी तो लौटा देंगे बॉडीगार्ड : राज सिन्हा

झारखण्ड सरकार में कई ऐसे विधायक है जिनके पास छः छः बाडीगार्ड प्राप्त है पर विधायक राज सिन्हा ऐसे विधायको की श्रेणी में है जिनके पास पहले जहां दो बार्डीगार्ड थे वह अब घटकर एक बार्डीगार्ड रह गया है. आश्चर्य की बात है कि उन्होने बार्डीगार्ड के लिए डीजीपी को पत्र भी लिख चुके बाउजुद उन्हे अभी भी एक ही बार्डीगार्ड से काम चलाना पड़ रहा है.  इस सम्बन्ध में उन्होने कहा कि राज्य की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है उन्हे सुरक्षा को लेकर डर नही है जरूरत पड़ी तो उपलब्ध एक बार्डीगार्ड को भी वापस करने के लिए तैयार हैं 

 

Web Title : WORSHIP AFTER POWER ON WILL LEGISLATOR RAJ SINHA FAST