केन्द्र व राज्य सरकार पर जमकर बरसे दीपांकर भट्टाचार्य

धनबाद : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे.

वे लोकतंत्र बचाओ, झारखंड बचाओ अधिकार रैली में भाग लेने के लिए धनबाद दौरे पर आए थे.

रैली धनबाद स्टेशन से आॅल इंडिया पीपुल्स फोरम ने निकाली थी.

रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचने के बाद रैली धरना में तब्दील हो गई.

धरना में वक्ताओं ने मंहगाई और भ्रष्टाचार बढ़ने पर मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए जनविरोधी सरकार करार दिया.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपांकर ने कहा कि रोजगार और सुरक्षा के अधिकार को लागू करने और जमीन अधिग्रहण बिल के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ, झारखंड बचाओ अधिकार रैली निकाली गयी है.

आउटर्सोर्सिंग के नाम पर कोयला मजदूरों के अधिकार छिने जा रहे हैं.

कांग्रेस व जेएमएम की गठबंधन सरकार के कार्यकाल में झारखंड को जिंदल-मित्तल के हवाले कर दिया गया.

अब नरेन्द्र मोदी और रघुवर दास की सरकार इस राज्य को अडाणी के हवाले करने की योजना बनायी है.

केंद्र सरकार निजीकरण की साजिश के तहत आउटर्सोसिंग को बढ़ावा दे रही है.

आउटसोर्सिंग कंपनियों में काम और सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है.

आदिवासियों—विस्थापितों की जमीन और रोजगार के अधिकार पर केंद्र व राज्य सरकार के हमले तेज हो गये हैं.

आदिवासियों—विस्थापितों की जमीन बचाने के साथ—साथ रोजगार के अधिकार की रक्षा के लिए झारखंड में बड़ी लड़ाई की आवश्यकता है.

भट्टाचार्या ने कहा कि झारखंड में भूमाफिया, ठेकेदारों और लुटेरों को संरक्षण देनेवाली सरकार है.

अच्छे दिनों का वादा कर भरपूर बहुमत से आने वाली मोदी और रघुवर की सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार बन गयी है.

 

 

 

Web Title : DIPANAKAR BHATACHARYA LASHED OUT CENTRAL AND STATE GOVERNMENT