कलीयुगी पुत्र ने शराब के नशे में माता-पिता को पिटा

बरवाअड्डा : माता पिता पुत्र को पढ़ा लिखाकर इसलिए बड़ा करते हैं ताकि बुढ़ापे में सहारा बन सके.

लेकिन इस कलीयुग में ऐसे भी पुत्र पैदा होते हैं जो बात-बात पर माँ बाप को ताना और जरूरत पड़ी तो लाठी डंडा से पीटते भी हैं.

जिसका ताजा उदाहरण हैं खरनी पंचायत के बाबुडीह गांव का.

धटना के संबंध में बताया जाता है की रविवार की देर रात को जीतू मोहली (82वर्ष) एवं पत्नी सुमिया देवी (70वर्ष) घर में आराम कर रही थी.

अचानक छोटा बेटा झरी महोली (35वर्ष) अधिक शराब के नशे धुत होकर घर आया और बूढ़े पिता को कहने लगा की जाव बैल लेकर आव.

पिता द्वारा इन्कार करने पर उन्हें तथा उनकी पत्नी के साथ बांस के डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे जीतू का कान में चोट आयी हैं तथा शरीर में कई जगह चोटें आयी हैं.

अपने पति की पिटाई होते देख पत्नी जब अपने पति को बचाने गयी तो पुत्र ने अपनी मां को भी डंडे से मारकर घायल कर दिया.

सोमवार को बेटे से दुखी होकर माता पिता थाना पहुंचकर बेटा के खिलाफ मारपीट करने का आवेदन दिया हैं.

पुलिस ने दोनों का ईलाज कराकर घर भेज दिया हैं.

वही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Web Title : KALYUG SON DRUNK PARENTS FLOP

Post Tags:

kalyug son