अभियंताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश

धनबाद : ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री नीलकंठ सिंह मुण्डा के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग सचिव एमआर मीणा ने ग्रामीण कार्य विभाग के चार अभियंताओं व एक संवेदक के विरुद्ध कार्य में अनियमितता बरते जाने, धोखाधड़ी तथा सरकारी राशि के दुरुपयोग के लिये स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश मुख्य अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रक्षेत्र रांची को दिया है.

मीणा ने कहा कि अभियंताओं एवं संवेदको के विरुद्ध शिकायतें मिली थी.

जिनके खिलाफ शिकायतें मिली थी उनके नाम निम्न हैं— रामजीत राय— तत्कालीन कार्यपालक अभियंता, अनिल कुमार— सहायक अभियंता, सत्यरंजन प्रसाद सिंन्हा— कनीय अभियंता, महेन्द्र प्रसाद सिंह— तत्कालीन कनीय अभियंता व संवेदक नेशनल प्रोजेक्ट कन्सट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड.

मीणा ने कहा कि उपरोक्त सभी पर दुमका जिले के मसलिया प्रखंड अंतर्गत शिकारपुर से सुग्गा पहाड़ी पथ में नूनबिल नदी पर निर्मित पुल के नीव कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगा था, जिसके कारण वर्ष 2006 में निर्मित वह पुल वर्ष 2012 में क्षतिग्रस्त हो गया था.

उन्होंने यह भी कहा कि इसकी जांच विभागीय स्तर से करायी गई थी तथा जांच में इनलोगों को दोषी पाया गया था.

Web Title : DIRECTED TO LODGE FIR AGAINST ENGINEERS