धनबाद पब्लिक स्कूल में वक्तृता प्रतियोगिता आयोजित

धनबाद : धनबाद पब्लिक स्कूल में वक्तृता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद छात्र—छात्राओं में वक्तृत्व कला का विकास करना है, जिससे आगे जाकर वे सभी नि:संकोच एवं प्रभावी तरीके से अपने विचार व्यक्त कर सके.

मौके पर स्कूल के प्राचार्य कुलदीप सिंह उप प्राचार्या एस महाजन व पी शील ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र—छात्राओं को पूरे आत्मविश्वास व क्षमता के साथ विचार प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया.

प्रतियोगियों को दो वर्गों में बांटा गया था.

ग्रुप ए में कक्षा आठ व नौ तथा ग्रुप बी में कक्षा दस से बारहवीं तक के छात्र—छात्रा थे.

कक्षा आठ व नौ के छात्र—छात्राओं ने पाम अययर और विक्रम सेठ रचित कविताओं को प्रस्तुत किया.

कक्षा दस व बारह के छात्र—छात्राओं ने अंग्रेजी के मशहूर लेखक शेक्सपियर युग और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा भारत की प्रशंसा किए जाने पर वक्तृता दिया.

इस अवसर पर प्राचार्य कुलदीप सिंह ने कहा कि भाषण कला नयी चुनौतियों से जुझने व जीवन की समस्याओं से बाहर आने का एक सशक्त जरिया है.

इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से ​झिझक खत्म होता है और आत्मविश्वास बढ़ता है.

इस तरह की प्रतियोगिता महज आनन्द के लिए नहीं है, वरन अपनी पूरी उर्जा के साथ सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का एक जरिया भी है.

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे—

ग्रुप ए— दीक्षा राज, प्रथम

गोपीनाथ बराट— द्वितीय

आशीष कुमार लाल— तृतीय.

ग्रुप बी—

स्वप्निल— प्रथम,

आस्था— द्वितीय,

तरूणिमा— तृतीय.        

Web Title : ELOCUTION COMPETION HELD IN DHANBAD PUBLIC SCHOOL