नगर निगम की बैठक में आठ से अधिक एजेंडे पर चर्चा

धनबाद : नगर निगम की बैठक में आठ से अधिक ऐजेंडे पर चर्चा हुई.

बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त, उपनगर आयुक्त व पार्षदों ने भाग लिया.

लगभग सभी एजेंडा पास हो गया.

एजेंडा में शामिल है जेएनएनयूआरएम के अंतर्गत नगर बस सेवा परिचालन के लिए केन्द्रीकृत एसपीवी का गठन.

इसी योजना के अंतर्गत ठोस अवशिष्ठ प्रबंधन योजना को जुडको के माध्यम से क्रियान्वयन.

नगर विकास विभाग के संकल्प सभा के आलोक में धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना के निर्माण के लिए सरकार द्वारा संपूर्ण राशि अनुदान के रूप में स्वीकृत है, निगम की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए योजना के रख-रखाव हेतु सरकार से अनुदान उपलब्ध हो.

निगम क्षेत्र के सफाई मजदूरों को अन्य समवर्ग के कर्मियों की तरह अवकाश दिये जाने पर विचार की जाए.

चिरागोड़ा शमशान रोड का नाम जागृत मंदिर पथ किया जाए.

राज्य कर्मियों की तरह निगम कर्मियों को भी एसीपी योजना का लाभ दिया जाए.

उपरोक्त सभी एजेंडे पारित किए गए. इसके अलावा बैठक में निगम के अंतर्गत आनेवाले रोड जिसका मरम्मत हुआ था उसे कुछ ही महीने में खस्ताहाल हो जाने पर चर्चा हुई और ठेकेदार पर काूननी कार्रवाई करने की मांग की गयी.

नगर आयुक्त एके बंका ने कहा कि जांच किया जाएगा, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. ठेकेदार को लेकर हंगामा भी हुआ.

पार्षद सुमित सुपकार ने कहा कि सिन्दरी अंचल में जो भी कार्य होता है वह बिना पैसे लिए नहीं होता.

नगर आयुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि तबादला कर देंगे.

पार्षदों ने कहा कि विकास के नाम पर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में में करोड़ों रूपये फंड में पड़ा हुआ है, फिर भी कोई काम नहीं हुआ है. बैठक में इसपर सहमति बन गयी.

Web Title : DISCUSSED OVER 8 AGENDA AT NAGAR NIGAM MEATING

Post Tags:

Nagar Nigam