मध्य विद्यालय में खेल कूद प्रतियोगिता, डीसी ने लिया गोद

धनबाद : मध्य विद्यालय भिस्तीपाड़ा को डीसी प्रशांत कुमार ने गोद लिया है.

इस स्कूल में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता बाल समागम का आयोजन डीसी की अध्यक्षता किया जा रहा है.

इसका उद्घाटन डीसी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

बाल समागम का मकसद बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को उभारकर गुणात्मक सुधार करना, बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना, विद्यालय के वातावरण से बाहर निकलकर अलग परिस्थिति एवं वातावरण से तादात्मय स्थापित कर कार्य करने की क्षमता का विकास करना, बच्चों को समूह में कार्य करने व सीखने की प्रवृति का विकास करना है.

प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद, लंबी दौड़, 3 मिनट का तात्कालिक भाषण, निबंध, चित्रकला आदि है.

वर्ग 1 से 8 तक के छात्र-छात्रा इसमें भाग ले रहे हैं.

विद्यालय स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी प्रखण्ड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

मौके पर डीएसई बांके बिहारी सिंह, एरिया आॅफिसर मिथिलेश पांडेय, अवर विद्यालय निरीक्षक संध्या रानी मिंज सहित रूपेश कुमार, एरिक कन्डुलना संतोष कुमार सिंह, उषा देवी, सेफाली कर्मकार आदि थे.

Web Title : SPORTS COMPETITION AT H E MIDDLE SCHOOL DHANBAD